Question :

निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन-सा है?


A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
B) इस समय चार बजे हैं।
C) सब लोग अपनी राय दें।
D) आँसू से मेरा रुमाल भीग गया।

Answer : B

Description :


व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य – इस समय चार बचे हैं। अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य है-


A) गाय के पूँछ होती है।
B) उसकी बेटी हुई।
C) गोपाल को लड़का हुआ।
D) मर्द की दाढ़ी होती है।

View Answer

Related Questions - 4


‘अपने हाथ से स्वयं काम करो’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) अपना काम स्वयं करो।
B) अपने से अपना काम करो।
C) स्वयं से काम करो।
D) हाथ से अपना काम करो।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य चुनिये।


A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।

View Answer