Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
B) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं?
C) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
D) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं?

Answer : B

Description :


निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं? शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


तुमको मुझे पढ़ाना है। अशुद्ध अंश को पहचानिए-


A) तुमको
B) मुझे
C) पढ़ाना
D) है।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) दया धर्म का मूल है
B) पाप मूल अभिमान
C) दया स्वयं भगवान है इसको मन में जान।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा वाक्य सही है?


A) बैन और बकरी घास चरती हैं।
B) बैल और बकरी घास चरते हैं।
C) बैल और बकरी घास चरता है।
D) बैल और बकरी घास चरती है।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।


A) सच्चा मित्र है
B) जो आपत्ति के समय
C) सहायता करें
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer