निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
B) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं?
C) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
D) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं?
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं? शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
‘जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।’ इस वाक्य में उपचारिकता का शुद्ध रुप है-
A) उपचौरिकता
B) उपचारीकता
C) औपचारिकता
D) औपचारीकता
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन-सा है?
A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
B) इस समय चार बजे हैं।
C) सब लोग अपनी राय दें।
D) आँसू से मेरा रुमाल भीग गया।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।
A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) सीता ने यह कहा
B) सीता ने यह कही
C) सीता यह कही
D) सीता यह कहा
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
C) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वविदित शांति है।
D) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वहारा शांति है।