Question :
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Answer : B
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं। शेष विकल्प का सही वाक्य-
कर्म ही जीवन की कसौटी है।
डर के मारे चोर भाग गये।
ललित की दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Related Questions - 4
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।