Question :
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Answer : B
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं। शेष विकल्प का सही वाक्य-
कर्म ही जीवन की कसौटी है।
डर के मारे चोर भाग गये।
ललित की दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिये।
A) राम रोटी खाया है।
B) राम ने रोटी खाया है।
C) राम ने रोटी खायी है।
D) राम रोटी खा लिया है।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
B) इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।
C) हम तो अवश्य ही जाएँगे।
D) मैं हल करने की तलाश में हूँ।
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य की पुष्टि कीजिए।
A) मेरा नाम मोहन हैं।
B) मेरा नाम श्री मोहन है।
C) मेरा नाम श्री मोहन जी है।
D) मेरा नाम मोहन जी है।
Related Questions - 4
नीचे दिये गये वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिह्रित कीजिए। यदि त्रुटि न हो, तो (D) भाग को चिहित कीजिए।
पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद हो गया है।
A) पुलिस द्वारा चोरी
B) का माल बरामद
C) हो गया है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है।
B) नीम के पेड़ की छाया ठंडा होती है।
C) नीम के पेड़ की छाया ठंडे होती है।
D) नीम के पेड़ को छाया ठंडी होती है।