Question :
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Answer : B
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं। शेष विकल्प का सही वाक्य-
कर्म ही जीवन की कसौटी है।
डर के मारे चोर भाग गये।
ललित की दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।
B) आसमान पर घने बादल छाए हुए है।
C) आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।
D) आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) वेदों के छः अंग माने जाते हैं।
B) वेदों में छः माने जाते हैं।
C) वेदों से छः अंग माने जाते हैं.
D) वेदों पर छः अंग माने जाते हैं।
Related Questions - 3
‘मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिया।’ इस त्रुटियुक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
B) मैंने अपने हस्ताक्षर कर दिए।
C) मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिए।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्य के किसी एक खण्ड में अशुद्धि है। पहचान कर उपयुक्त विकल्प को चिन्हित कीजिए।
बत्तख को अंडा देना होता तो पानी छोड़कर जमीन पर आ जाता।
A B C D
A) A
B) B
C) C
D) D