Question :

एक वाक्य शुद्ध है-


A) यह तो अच्छा हुआ कि चोरों का पदार्पण होते ही मैं जाग गया।
B) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।
C) कक्ष में असंख्य जनसमूह उपस्थित था।
D) ‘रामचरितमानस’ तुलसी की सबसे सुन्दरतम कृति है।

Answer : B

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।


Related Questions - 1


‘मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) मैं गाना कर रहा हूँ।
B) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
C) मैं गाने की दौर कर रहा हूँ।
D) मैं कसरत कर रहा हूँ।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।


A) तुम अपना कर्तन्य
B) अच्छी तरह निभाएँ
C) अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।


A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।

View Answer

Related Questions - 4


शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)


A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?

View Answer

Related Questions - 5


अशुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) राम ने एक किताब खरीदे।
B) सीता ने खाया।
C) राम ने कहानी सुनी है।
D) मैंने घोड़ा देखा।

View Answer