Question :

निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।

Answer : B

Description :


निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला? यह शुद्ध वाक्य है। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य इस प्रकार हैं-

 

सांसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।

हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखि जाती है।

अत्यधिक दुःख सहा नहीं जाता।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) यह रुमाल अच्छी है।
B) उसकी दही खट्टी है।
C) कई हाथियाँ जा रही हैं।
D) उसका मकान बहुत अच्छा है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।


A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) पद्मावत के रचयिता कबीर हैं।
B) पद्मावत के रचयिता बिहारी हैं।
C) पद्मावत के रचयिता जायसी हैं।
D) पद्मावत के रचयिता तुलसी हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।

View Answer

Related Questions - 5


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।

View Answer