Question :
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Answer : A
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।’ क्योंकि ‘फूल’ पुल्लिंग शब्द है और सभी विकल्पों में एकवचन के रुप में प्रयुक्त हुआ हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर
D) कोई लाभ न होगा
Related Questions - 2
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) कई रेलवे के कर्मचारी भी
B) इस विराट प्रदर्शन में
C) भाग लेने के लिए पहुँचे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य छाँटिए।
A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं।
B) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं।
C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य का चयन करें।
A) तलवार एक उपयोगी फौलाद हैं।
B) तलवार एक उपयोगी शास्त्र हैं।
C) तलवार एक उपयोगी शस्त्र हैं।
D) तलवार एक उपयोगी अस्त्र हैं।
Related Questions - 5
निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।
A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं