Question :
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Answer : A
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।’ क्योंकि ‘फूल’ पुल्लिंग शब्द है और सभी विकल्पों में एकवचन के रुप में प्रयुक्त हुआ हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वह अपना चश्मा भूल गया।
B) पिताजी ने मुझसे कहा।
C) तुम तो अपना काम करो
D) ये सच्चे इन्सान है।
Related Questions - 2
इनमें से शुद्ध वाक्य है-
A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।
Related Questions - 3
नीचे दिये वाक्यों में कौन-सा वाक्य त्रुटिहीन है?
A) मेरे घर के पास एक पान की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक पान की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक पानों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) आज मैं यही रहूँगा।
B) सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।
C) क्या तुम कॉलेज जाते हो?
D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।
Related Questions - 5
निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।