Question :

शुद्ध वाक्य चुनिये।


A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।’ क्योंकि ‘फूल’ पुल्लिंग शब्द है और सभी विकल्पों में एकवचन के रुप में प्रयुक्त हुआ हैं।


Related Questions - 1


‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?


A) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
B) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
C) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
D) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में एक वाक्य अशुद्ध है-


A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?

 

‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’


A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।


A) मुझे बहुत आनंद आती है।
B) मुझे बहुत आनंद आते हैं।
C) मुझे बहुत आनंद आता है।
D) मुझे बहुत आनंद आता हैं।

View Answer