Question :

निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’


A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें

Answer : C

Description :


उपर्युक्त वाक्य में ‘अनेकों ग्रन्थ’ वाले भाग में अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप अनेक ग्रन्थ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - ‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेक ग्रन्थ लिखे।’


Related Questions - 1


वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।


A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।


A) तुम अपना कर्तन्य
B) अच्छी तरह निभाएँ
C) अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।


A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।


A) उसने धीमी स्वर में बताया।
B) युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए।
C) उसने कुछ देर से उत्तर दी।
D) राम और सीता वन को गई।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।

View Answer