Question :
A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें
Answer : C
निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’
A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘अनेकों ग्रन्थ’ वाले भाग में अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप अनेक ग्रन्थ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - ‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेक ग्रन्थ लिखे।’
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।
Related Questions - 2
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Related Questions - 3
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
B) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
C) यह आपकी चेष्टा अनाधिकार है।
D) यह चेष्टा आपका अनाधिकार है।
Related Questions - 5
इनमें से शुद्ध वाक्य है-
A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।