Question :
A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।
Answer : B
इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-
A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।
Answer : B
Description :
मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ। इसका शुद्ध वाक्य - मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
Related Questions - 1
“मेरे से पढ़ा नहीं जाता” इस त्रुटि युक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मेरे को पढ़ा नहीं जाएगा।
B) मैंने पढ़ा नहीं जा रहा।
C) मुझे पढ़ा नहीं जाएगा।
D) मुझसे पढ़ा नहीं जाता।
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) इतने में क्या देखते हैं कि सामने नंगी तलवार लिए वह खड़ा है।
B) वह अनेक वर्षों से वहाँ पढ़ता था, पढ़ाता था।
C) तुम्हारे पिताजी को आने दो तो तुम्हें मैं मजा चखाता हूँ।
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) हम आप से कहा था।
B) हमने आपसे कहाँ था।
C) हमने आपसे कहा था।
D) हम आप से कहे थे।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहील्या था।
B) राजीव निपराधी है।
C) अंगद-रावण सम्वाद पर प्रकाश डालिए।
D) अग्नि प्रज्ज्वलित हो रही हं।