Question :
A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे
Answer : C
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
हम कब तक सहते रहेंगे और अप्मान का घुट पीते रहेंगे।
A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘अप्मान का घुट’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप ‘अपमान का घूंट’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - हम कब तक सहते रहेंगे और अपमान का घूंट पीते रहेंगे।
Related Questions - 1
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।
Related Questions - 3
सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 5
‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-
A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।