Question :
A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे
Answer : C
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
हम कब तक सहते रहेंगे और अप्मान का घुट पीते रहेंगे।
A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘अप्मान का घुट’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप ‘अपमान का घूंट’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - हम कब तक सहते रहेंगे और अपमान का घूंट पीते रहेंगे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) निरपराधी को सजा नहीं देनी चाहिए।
B) वह सकुशल घर पहुँचा गया।
C) मोती सीप में पतला है।
D) व्यापारी ने पाँच कुंतल कोयला खरीदा।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।
A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।
Related Questions - 4
“मेरे से पढ़ा नहीं जाता” इस त्रुटि युक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मेरे को पढ़ा नहीं जाएगा।
B) मैंने पढ़ा नहीं जा रहा।
C) मुझे पढ़ा नहीं जाएगा।
D) मुझसे पढ़ा नहीं जाता।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
B) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
C) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।