निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) दुकानदार ने ताला खोला।
B) दूकानदार ने ताला खुला
C) दुकानदार को ताला खोला
D) दुकानदार को ताला खुलवाया
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - दुकानदार ने ताला खोला। क्योंकि जिस वाक्य में कर्त्ता ‘ने’ विभक्ति से युक्त हो और कर्म की ‘को’ विभक्ति न हो, तो उसकी क्रिया, कर्म के लिंग, वचन और पुरुष के अनुसार होगी।
Related Questions - 1
बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं। वाक्य का शुद्ध रुप है-
A) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं
B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
C) बाघ और बकरी एक ही घाट सर पानी पीती हैं
D) बाघ और बकरी पानी पीती हैं
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) पानी से भीगने लगे
B) वर्षा शुरु होते ही
C) बच्चे घर से बाहर निकल कर
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) निरपराधी को सजा नहीं देनी चाहिए।
B) वह सकुशल घर पहुँचा गया।
C) मोती सीप में पतला है।
D) व्यापारी ने पाँच कुंतल कोयला खरीदा।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।