Question :
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Answer : C
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य-
नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़े हैं।
छात्रों के अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
साधनों के विकास करने होगें।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?
A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।
Related Questions - 2
हेम नरेश को पुस्तक दिया।
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?
A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।
Related Questions - 5
‘उसने अनेकों ग्रन्थ लिखे।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) उसने अनेक ग्रन्थ लिखे।
B) उसने अनेक ग्रन्थ लिखा।
C) उसने अनेक ग्रन्थो लिखे।
D) उसने अनेकों ग्रन्थों लिखे।