Question :
A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।
Answer : D
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – हरीश सज्जन व्यक्ति है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।
A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।
Related Questions - 3
‘संस्कृत संश्लिश्ट भाषा है।’ इस वाक्य में संश्लिश्ट का शुद्ध रुप है-
A) संष्लिष्ठ
B) संश्लिस्ट
C) संश्लिष्ट
D) संस्लिष्ट
Related Questions - 4
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।