Question :

दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – हरीश सज्जन व्यक्ति है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?


A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
B) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
C) ‘राम चरति मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
D) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है।

View Answer