Question :
A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ
Answer : C
‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ का शुद्ध रुप होगा-
A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ
Answer : C
Description :
‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ इस वाक्य में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि है। वाक्यों में पदों का एक निश्चित क्रम होना चाहिए। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) लड़किएँ सेब खा रही हैं।
B) लड़कियों सेब खा रही हैं।
C) लड़कियाँ सेब खा रही हैं।
D) लड़की सेब खा रही हैं।
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य की पुष्टि कीजिए।
A) मेरा नाम मोहन हैं।
B) मेरा नाम श्री मोहन है।
C) मेरा नाम श्री मोहन जी है।
D) मेरा नाम मोहन जी है।
Related Questions - 3
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Related Questions - 4
‘मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) मैं गाना कर रहा हूँ।
B) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
C) मैं गाने की दौर कर रहा हूँ।
D) मैं कसरत कर रहा हूँ।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।