Question :

इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’


A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।

Answer : B

Description :


‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’ इस वाक्य में ‘भर’ के प्रयोग से कथितपदत्व दोष आता है। इर प्रकार शुद्ध वाक्य - मैं सारी रात जागता रहा।


Related Questions - 1


‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-


A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) दुकानदार ने ताला खोला।
B) दूकानदार ने ताला खुला
C) दुकानदार को ताला खोला
D) दुकानदार को ताला खुलवाया

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-

 

आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।


A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशंका है।

View Answer

Related Questions - 5


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।

View Answer