Question :

इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’


A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।

Answer : B

Description :


‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’ इस वाक्य में ‘भर’ के प्रयोग से कथितपदत्व दोष आता है। इर प्रकार शुद्ध वाक्य - मैं सारी रात जागता रहा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।


A) हमतो अवश्य ही आएंगे।
B) तब शायद यह काम जरुर हो जाएगा।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-


A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में उसके देष के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है।


A) देश के निवासियों में
B) उसके देष के प्रति श्रद्धा
C) देश प्रेम के कारण ही किसी
D) की भावना जागृत होती है।

View Answer

Related Questions - 4


‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः


A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध है।
B) दोनों एक – दूसरे के पूरक हैं।
C) साहित्य के बिना समाज की कल्पना बेकार है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer