Question :
A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।
Answer : B
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’
A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।
Answer : B
Description :
‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’ इस वाक्य में ‘भर’ के प्रयोग से कथितपदत्व दोष आता है। इर प्रकार शुद्ध वाक्य - मैं सारी रात जागता रहा।
Related Questions - 1
“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) युद्ध लड़ा जा रहा है।
B) युद्ध किया जा रहा है।
C) युद्ध हो रहा है।
D) युद्ध मचाया जा रहा है।