Question :
A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।
Answer : B
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’
A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।
Answer : B
Description :
‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’ इस वाक्य में ‘भर’ के प्रयोग से कथितपदत्व दोष आता है। इर प्रकार शुद्ध वाक्य - मैं सारी रात जागता रहा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है-
A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहल्या था।
B) इस कार्य में बहुत विलम्ब हो गया।
C) रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट है।
D) एक गुलाब की माला खरीद लेना।
Related Questions - 2
बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं। वाक्य का शुद्ध रुप है-
A) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं
B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
C) बाघ और बकरी एक ही घाट सर पानी पीती हैं
D) बाघ और बकरी पानी पीती हैं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।
Related Questions - 4
निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।
A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है-
A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।