Question :
A) उसने संतोष के सांस लिए।
B) उसने संतोष की सांस लिए।
C) उसने संतोष को सांस लिए।
D) उसने संतोष की सांस ली।
Answer : D
‘उसने संतोष का साँस ली।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) उसने संतोष के सांस लिए।
B) उसने संतोष की सांस लिए।
C) उसने संतोष को सांस लिए।
D) उसने संतोष की सांस ली।
Answer : D
Description :
‘उसने संतोष का साँस ली।’ इस वाक्य में लिंग सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप - उसने संतोष की सांस ली।
Related Questions - 1
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?
A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।
Related Questions - 3
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।
B) श्याम सज्जन आदमी है।
C) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
D) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।