Question :
A) मेरे को पढ़ा नहीं जाएगा।
B) मैंने पढ़ा नहीं जा रहा।
C) मुझे पढ़ा नहीं जाएगा।
D) मुझसे पढ़ा नहीं जाता।
Answer : D
“मेरे से पढ़ा नहीं जाता” इस त्रुटि युक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मेरे को पढ़ा नहीं जाएगा।
B) मैंने पढ़ा नहीं जा रहा।
C) मुझे पढ़ा नहीं जाएगा।
D) मुझसे पढ़ा नहीं जाता।
Answer : D
Description :
“मेरे से पढ़ा नहीं जाता” इस वाक्य में ‘मेरे से’ के स्थान पर मुझसे का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – मुझसे पढ़ा नहीं जाता।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Related Questions - 2
नैतिकता धर्म से सम्बन्धित है, क्योंकि ____________।
A) दोनों की उपेक्षा से मनुष्य डरता है।
B) दोनों ही सामाजिक व्याख्याओं से सम्बन्धित हैं।
C) दोनों ही अलैकिक संसार से सम्बन्ध है।
D) नैतिकता और धर्म दोनों में अटूट रिश्ता है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा कथन अशुद्ध है?
A) हमारे पास समय कम है।
B) कल लोगों की भीड़ जमेगी।
C) कहाँ जाना है?
D) शायद बारिश हो रही है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
Related Questions - 5
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
हम कब तक सहते रहेंगे और अप्मान का घुट पीते रहेंगे।
A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे