तुमको मुझे पढ़ाना है। अशुद्ध अंश को पहचानिए-
A) तुमको
B) मुझे
C) पढ़ाना
D) है।
Answer : A
Description :
तुमको मुझे पढ़ाना है। इस वाक्य में सर्वनाम सम्बंधी अशुद्धि है। वाक्यानुसार तुमको अशुद्ध शब्द है और इस शब्द के स्थान पर तुम्हें शब्द का प्रयोग उचित होगा, जैसे – तुम्हें मुझे पढ़ाना है।
Related Questions - 1
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’
A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) रमेश ने भीड़ से प्रश्न किया कि
B) भारत में रामराज्य लाना है
C) किन्तु उसका बीड़ा कौन चबाएगा?
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे मेरे पूज्य हैं।
B) वे मेरा पूजनीय हैं।
C) वे मेरे पूज्यनीय है।
D) वे मेरा पूज्य है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
A) मुझे बहुत आनंद आती है।
B) मुझे बहुत आनंद आते हैं।
C) मुझे बहुत आनंद आता है।
D) मुझे बहुत आनंद आता हैं।
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
B) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
C) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
D) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।