Question :

अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ठंड के दिनों में
B) प्रातःकाल के समय
C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : B

Description :


‘प्रातःकाल के समय’ यह वाक्यंश त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि ‘प्रातःकाल’ के साथ ‘समय’ का प्रयोग अनुपयुक्त है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – ठंड के दिनों में प्रातःकाल सर्दी काफी बढ़ जाती है। 


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’


A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।


A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी।
B) उसके आँसू रुक नहीं रहे थे।
C) मेरी रुमाल भी आँसू से भीग गया।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?


A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।

View Answer