Question :

अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ठंड के दिनों में
B) प्रातःकाल के समय
C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : B

Description :


‘प्रातःकाल के समय’ यह वाक्यंश त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि ‘प्रातःकाल’ के साथ ‘समय’ का प्रयोग अनुपयुक्त है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – ठंड के दिनों में प्रातःकाल सर्दी काफी बढ़ जाती है। 


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) वहीं दिल्ली अवश्य ही आएगा।
B) दिल्ली अवश्य आएगा।
C) वह दिल्ली अवश्य आएगा।
D) वह दिल्ली आवश्यक आएगा।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो। 


A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो।
B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो।
C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो।
D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य छाँटिए-


A) तुम इसका दाम देने जाओ।
B) उसका संतान अच्छा है।
C) मुझे आपका काम बहुत पसंद है।
D) बेफजूल बात मत करो

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) हम आप से कहा था।
B) हमने आपसे कहाँ था।
C) हमने आपसे कहा था।
D) हम आप से कहे थे।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।


A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण

View Answer