Question :

अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ठंड के दिनों में
B) प्रातःकाल के समय
C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : B

Description :


‘प्रातःकाल के समय’ यह वाक्यंश त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि ‘प्रातःकाल’ के साथ ‘समय’ का प्रयोग अनुपयुक्त है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – ठंड के दिनों में प्रातःकाल सर्दी काफी बढ़ जाती है। 


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?


A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।

View Answer

Related Questions - 2


“आप भोजन किया?” इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने भोजन किया?
B) आपने भोजन को किया?
C) भोजन आपने किया?
D) आप भोजन किए?

View Answer

Related Questions - 3


“प्लेटो प्रत्ययवादी या आत्मवादी दार्शनीक थे।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?


A) दार्शनीक
B) प्लेटो
C) प्रत्ययवादी
D) आत्मवादी

View Answer

Related Questions - 4


“यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह मेला गया।” वाक्या की त्रुटियाँ सुधारें।


A) यद्यपि वह बीमार था, किन्तु वह मेला गया।
B) यद्यपि वह बिमार था, फिर भी वह मेला गया।
C) यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
D) यद्यपि वह बीमार था, लेकिन वह मेला गया।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।

View Answer