Question :
A) ठंड के दिनों में
B) प्रातःकाल के समय
C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ठंड के दिनों में
B) प्रातःकाल के समय
C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
‘प्रातःकाल के समय’ यह वाक्यंश त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि ‘प्रातःकाल’ के साथ ‘समय’ का प्रयोग अनुपयुक्त है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – ठंड के दिनों में प्रातःकाल सर्दी काफी बढ़ जाती है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) आसमान में काले-काले बादल छाए हैं
B) मेघ पानी बरसते हैं
C) पानी शीतलता प्रदान करता है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 4
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।