Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों,  उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।

 

विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।


A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में ‘जलपान को’ वाले भाग में त्रुटि है। वाक्यानुसार इसका शुद्ध रुप जलपान का होगा। इस प्रका शुद्ध वाक्य- विद्यालय में जलपान का उत्तम प्रबन्ध है।


Related Questions - 1


‘उसने अनेकों ग्रन्थ लिखे।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) उसने अनेक ग्रन्थ लिखे।
B) उसने अनेक ग्रन्थ लिखा।
C) उसने अनेक ग्रन्थो लिखे।
D) उसने अनेकों ग्रन्थों लिखे।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) इतने में क्या देखते हैं कि सामने नंगी तलवार लिए वह खड़ा है।
B) वह अनेक वर्षों से वहाँ पढ़ता था, पढ़ाता था।
C) तुम्हारे पिताजी को आने दो तो तुम्हें मैं मजा चखाता हूँ।
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।


A) आप चिट्ठी लिख दी।
B) तुमने चिट्ठी लिख दी।
C) तुम्हारे ने चिट्ठी लिख दी।
D) वह चिट्ठी लिख दी।

View Answer