Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों,  उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।

 

विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।


A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में ‘जलपान को’ वाले भाग में त्रुटि है। वाक्यानुसार इसका शुद्ध रुप जलपान का होगा। इस प्रका शुद्ध वाक्य- विद्यालय में जलपान का उत्तम प्रबन्ध है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य को पहचानिएः


A) श्रीमती गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी।
B) मेरे ऊपर कृपा करें।
C) मेरे घर के सामने पाठशाला है।
D) वहाँ भारी भीड़ थी।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशंका है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।


A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

View Answer