Question :

सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।

Answer : B

Description :


दिये गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘वह सारी रात पढ़ता रहा।’ अन्य विकल्प त्रुटिपुर्ण है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।


A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
B) वन में प्रातःकाल के समय ही सुहावना दृश्य होती है।
C) वन में प्रातःकाल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
D) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) मेरे घर को आने की कृपा करें।
B) मेरे घर आने की कृपा करें।
C) कृपया मेरे घर को आने की कृपा करें।
D) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य का चयन करें।


A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं

View Answer