Question :
A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।
Answer : D
दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?
A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।
Answer : D
Description :
दिए गये विकल्पों में त्रुटिहीन वाक्य – शरीर में ताकत होनी चाहिए। शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण है
Related Questions - 1
बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं। वाक्य का शुद्ध रुप है-
A) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं
B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
C) बाघ और बकरी एक ही घाट सर पानी पीती हैं
D) बाघ और बकरी पानी पीती हैं
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मैं तुम को देखा।
B) राम ने लिखा चुका।
C) मोहन ने रोटी खाई
D) गोपाल मुझे दो कलम दिये।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है।
B) नीम के पेड़ की छाया ठंडा होती है।
C) नीम के पेड़ की छाया ठंडे होती है।
D) नीम के पेड़ को छाया ठंडी होती है।
Related Questions - 4
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 5
अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) राम ने एक किताब खरीदे।
B) सीता ने खाया।
C) राम ने कहानी सुनी है।
D) मैंने घोड़ा देखा।