Question :

दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?


A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।

Answer : D

Description :


दिए गये विकल्पों में त्रुटिहीन वाक्य – शरीर में ताकत होनी चाहिए। शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण है


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छॉँटिए-


A) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
B) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
C) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
D) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।

View Answer

Related Questions - 4


शुद्ध वाक्य लिखो।

 

“उसे दो रोटी दे दो।”


A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।


A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।

View Answer