Question :

दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?


A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।

Answer : D

Description :


दिए गये विकल्पों में त्रुटिहीन वाक्य – शरीर में ताकत होनी चाहिए। शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण है


Related Questions - 1


‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य शुद्ध है-


A) यह तो अच्छा हुआ कि चोरों का पदार्पण होते ही मैं जाग गया।
B) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।
C) कक्ष में असंख्य जनसमूह उपस्थित था।
D) ‘रामचरितमानस’ तुलसी की सबसे सुन्दरतम कृति है।

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) शरतकालीन दिनों में चंद्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
B) शरदकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
C) शरदकाल में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
D) शरतकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।

View Answer