Question :
A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
Answer : D
निम्नलिखित में एक वाक्य अशुद्ध है-
A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
Answer : D
Description :
आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे। इस वाक्य में ‘वर्गों’ के स्थान पर वर्ग का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध वाक्य – आम सभा में प्रत्येक वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है?
B) वह; कितना सुन्दर दृश्य है।
C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है।
D) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) हेम और नरेश
B) बालकों को भली भांति
C) पढ़ाते हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) वे धीमी स्वर बोला।
B) वह धीमे स्वर में बोले।
C) वह धीमे स्वर में बोला।
D) वे धीमी स्वर में बोला।
Related Questions - 4
“यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह मेला गया।” वाक्या की त्रुटियाँ सुधारें।
A) यद्यपि वह बीमार था, किन्तु वह मेला गया।
B) यद्यपि वह बिमार था, फिर भी वह मेला गया।
C) यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
D) यद्यपि वह बीमार था, लेकिन वह मेला गया।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य को पहचानिएः
A) मैं तुमको कुछ कहता है।
B) मैं और मेरी माँ घुमने जाने वाली है।
C) प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए।
D) तुम्हारे को जाना है।