Question :
A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता
Answer : A
निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।
जीवन और मरन विधाता के हाथ में है
A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता
Answer : A
Description :
दिये गये वाक्य में ‘मरन’ वर्तनी की दृष्टि से त्रुटियुक्त शब्द है, इसका शुद्ध रुप मरण होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – जीवन और मरण विधाता के हाथ में है।
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।
Related Questions - 2
“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।
Related Questions - 3
‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः
A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।
Related Questions - 4
इन वाक्यांशों में एक अशुद्ध वाक्य है, उसका चयन कीजिए।
A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।