Question :
A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।
Answer : D
वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।
Answer : D
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘लड़ियाँ गाती है’ भाग में अशुद्धि है इसका शुद्ध भाग कड़ियाँ गाती है होगा, जैसे – वह गीत की दो-चार कड़ियाँ गाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।
A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।
Related Questions - 2
‘मेरे को बाजार जाना है।’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) सर्वनाम
C) संज्ञा
D) लिंग
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।
B) मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।
C) मैं उनको धन्यवाद देता हूँ।
D) मैं उन्हें धन्यवाद करता हूँ।