Question :

दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य – तीन नगरों के नाम बताइए। शेष विकल्प में वचन सम्बंधी अशुद्धि हैं।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) पल्स पोलियो से बचाव के लिए
B) सबसे सरलतम उपाय
C) शिशुओं को निरोधक खुराक देना है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?


A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।


A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।

View Answer

Related Questions - 4


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे
B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
D) घर को सब ठीक होंगे।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।

View Answer