Question :
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Answer : A
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया । शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
‘जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।’ इस वाक्य में उपचारिकता का शुद्ध रुप है-
A) उपचौरिकता
B) उपचारीकता
C) औपचारिकता
D) औपचारीकता
Related Questions - 2
चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित किया गया।
B) आकाशवाणी से यह समाचार सुनाया गया।
C) आकाशवाणी से यह समाचार कहा गया।
D) आकाशवाणी से यह समाचार बताया गया।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’
A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।
Related Questions - 4
इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-
A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
B) वन में प्रातःकाल के समय ही सुहावना दृश्य होती है।
C) वन में प्रातःकाल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
D) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।