Question :
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Answer : A
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया । शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?
A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य को पहचानिएः
A) श्रीमती गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी।
B) मेरे ऊपर कृपा करें।
C) मेरे घर के सामने पाठशाला है।
D) वहाँ भारी भीड़ थी।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।