Question :
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Answer : A
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया । शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) मेरे घर को आने की कृपा करें।
B) मेरे घर आने की कृपा करें।
C) कृपया मेरे घर को आने की कृपा करें।
D) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें।
Related Questions - 2
दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-
वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।
A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में एक शुद्ध है-
A) उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी।
B) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गये।
C) उसकी आँखों में आँसू निकल पड़े।
D) आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।
Related Questions - 5
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।