Question :
A) मैं तुमको कुछ कहता है।
B) मैं और मेरी माँ घुमने जाने वाली है।
C) प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए।
D) तुम्हारे को जाना है।
Answer : C
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य को पहचानिएः
A) मैं तुमको कुछ कहता है।
B) मैं और मेरी माँ घुमने जाने वाली है।
C) प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए।
D) तुम्हारे को जाना है।
Answer : C
Description :
दिए गये विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए। अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं। वाक्य का शुद्ध रुप है-
A) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं
B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
C) बाघ और बकरी एक ही घाट सर पानी पीती हैं
D) बाघ और बकरी पानी पीती हैं
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।
Related Questions - 3
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 5
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।