Question :

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य को पहचानिएः


A) मैं तुमको कुछ कहता है।
B) मैं और मेरी माँ घुमने जाने वाली है।
C) प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए।
D) तुम्हारे को जाना है।

Answer : C

Description :


दिए गये विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए। अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है-


A) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
B) प्याज तीखा होता है।
C) आप इतनी देर में क्यों आये?
D) प्रत्येक श्रमिक को दो रुपये मिले।

View Answer

Related Questions - 2


‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः


A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।

View Answer

Related Questions - 4


नैतिकता धर्म से सम्बन्धित है, क्योंकि ____________


A) दोनों की उपेक्षा से मनुष्य डरता है।
B) दोनों ही सामाजिक व्याख्याओं से सम्बन्धित हैं।
C) दोनों ही अलैकिक संसार से सम्बन्ध है।
D) नैतिकता और धर्म दोनों में अटूट रिश्ता है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।


A) वह स्वयं आएगा।
B) वाक्य में वाक्य के भेदों पर प्रकाश डालिए।
C) दूध में कौन पड़ गया
D) वह सुन्दर शोभा धारण कर रहा था

View Answer