निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।
A) इधर आजकल
B) मौसम की वर्षा
C) हो रही है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : D
Description :
इस वाक्य में कोई त्रुटि नहीं है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – इधर आजकल मौसम की वर्षा हो रही है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) प्रातः उठना लाभदायक है
B) और जल्दी सो जाना भी
C) अच्छी आदत है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
‘शेर को देखकर उसका होश उड़ गया’ का शुद्ध रुप है-
A) शेर को देखकर वह भयभीत हो गया।
B) शेर को देखकर वह बेहोश हो गया।
C) शेर को देखकर उसका होश भाग गया।
D) शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।
Related Questions - 3
“मै आप पर श्रद्धा करती हूँ।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटि है, जिसका शुद्ध रुप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है?
A) मैं आपसे श्रद्धा करती हूँ।
B) मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ।
C) मैं आपको श्रद्धा करती हूँ।
D) मैं आपके प्रति श्रद्धा रखती हूँ।
Related Questions - 4
‘उसे मृत्यु-दण्ड की सजा मिली’ प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें।
A) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है।
B) विदेशी शब्द ‘संज्ञा’ का प्रयोग हुआ है।
C) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
D) कोई अशुद्धि नहीं है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।