Question :
A) वह देर से सोकर उठता है।
B) वह देर से सोकार उठते हैं।
C) वो देर से सोकर उठता है।
D) वो देर तक सोकर उठता है।
Answer : A
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘वह देर में सोकर उठता है।’
A) वह देर से सोकर उठता है।
B) वह देर से सोकार उठते हैं।
C) वो देर से सोकर उठता है।
D) वो देर तक सोकर उठता है।
Answer : A
Description :
‘वह देर में सोकर उठता है।’ इसमें कारक सम्बंधी अशुद्धि है। इस वाक्य का शुद्ध रुप – वह देर से सोकर उठता है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।
Related Questions - 2
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध नहीं है, पहचानिए।
A) कभी-कभी सिर्फ एक शब्द, एक वाक्य या एक विचार हमारी जिंदगी बदल सकता है।
B) सत्य बोलने के लिये कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती, सच हमेश दिल से निकलता है।
C) कई बार हम कोई चीज से प्रेरित होकर कोई ऐसा काम शुरु कर देते हैं पर उसे पूरा नहीं कर पाते।
D) स्वर्ग या नरक में जाने की कुंजी भगवान ने हमारे में दे रखी है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) हमें यह काम नहीं करना चाहिए।
B) इस समस्या का हल मेरे पास है।
C) लताजी ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
D) मेले में यात्रियों का ताँता लगा रहा।
Related Questions - 4
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते।
A) प्रत्येक व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
B) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते हैं।
C) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता
D) हर व्यक्ति कविता कर सकते हैं।