Question :

इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘वह देर में सोकर उठता है।’


A) वह देर से सोकर उठता है।
B) वह देर से सोकार उठते हैं।
C) वो देर से सोकर उठता है।
D) वो देर तक सोकर उठता है।

Answer : A

Description :


‘वह देर में सोकर उठता है।’ इसमें कारक सम्बंधी अशुद्धि है। इस वाक्य का शुद्ध रुप – वह देर से सोकर उठता है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


एक वाक्य शुद्ध है-


A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 132 से 134 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।


A) प्रधानमंत्री ने
B) लालकिले पर
C) झण्डा उड़ाया
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक वाक्य शुद्ध है-


A) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है।
B) प्रत्येक धर्म के लिए अच्छा सद्भाव रखना हमारा कर्त्तव्य है।
C) मेरे वेतन का अधिकांश भाग बच्चों की पढ़ाई मे ही खर्च हो जाता है।
D) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 5


अशुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) राम ने एक किताब खरीदे।
B) सीता ने खाया।
C) राम ने कहानी सुनी है।
D) मैंने घोड़ा देखा।

View Answer