Question :

निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-


A) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
B) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
C) देखने योग्य हैं कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल।
D) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं। ‘दर्शनीय’ का अर्थ देखने योग्य होगा। शेष विकल्प में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि है।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) मेरा ध्यान अपने मित्र की ओर था।
B) मेरे ध्यान मेरे मित्र की ओर थे।
C) मुझका ध्यान अपने मित्र की ओर था।
D) मेरे ध्यान अपने मित्र की ओर था।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।


A) आकाश में
B) बादल
C) गरजा रहे हैं
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।


A) जीवन और साहित्य का निकट सम्बन्ध है।
B) जीवन और साहित्य का घोर सम्बन्ध है।
C) जीवन और साहित्य का अगाध सम्बन्ध है।
D) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है।

View Answer

Related Questions - 4


हेम नरेश को पुस्तक दिया।


A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) जो मजदूर ईमानदार होता है
B) वह यथाशक्ति से काम करता है
C) क्योंकि काम को वह भगवान समझता है
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer