Question :
A) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
B) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
C) देखने योग्य हैं कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल।
D) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं।
Answer : D
निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-
A) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
B) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
C) देखने योग्य हैं कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल।
D) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं। ‘दर्शनीय’ का अर्थ देखने योग्य होगा। शेष विकल्प में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
B) ऐसा एकाध बात और देखने में आती है।
C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
Related Questions - 3
निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।
A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।
Related Questions - 4
‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ का शुद्ध रुप होगा-
A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।