Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।


A) जीवन और साहित्य का निकट सम्बन्ध है।
B) जीवन और साहित्य का घोर सम्बन्ध है।
C) जीवन और साहित्य का अगाध सम्बन्ध है।
D) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
B) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
C) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।

 

वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।


A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

हम बचपन में वहाँ जाता रहा।


A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध है।
B) दोनों एक – दूसरे के पूरक हैं।
C) साहित्य के बिना समाज की कल्पना बेकार है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer