Question :
A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।
Answer : B
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में से सही वाक्य - दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
Related Questions - 1
दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य की पुष्टि कीजिए।
A) मेरा नाम मोहन हैं।
B) मेरा नाम श्री मोहन है।
C) मेरा नाम श्री मोहन जी है।
D) मेरा नाम मोहन जी है।
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं
A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) श्री राम और रावण के बीच घोर युद्ध हुआ।
B) यह लड़की ने कोई काम ठीक से नहीं किया।
C) रविवार को हम चर्च को जाते हैं।
D) दुर्जन लोगों को सुधारना कठिन है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।