Question :

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।

Answer : C

Description :


दिए गये विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – “कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।”


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) विद्या श्रेष्ठ धन होती है।
B) विद्या श्रेष्ठ धन होता है।
C) विद्या श्रेष्ठ धन मानी जाती है।
D) विद्या श्रेष्ठ धन नहीं होती है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) उन्हें एक पुत्र है।
B) उनको एक पुत्र है।
C) उनका एक पुत्र है।
D) उनके एक पुत्र है।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।

View Answer

Related Questions - 4


‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-


A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य पहचानिए-


A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।

View Answer