Question :
A) इसके लिए
B) कथा
C) एक प्रमाणिक
D) प्रचलित है।
Answer : C
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
इसके लिए एक प्रमाणिक कथा प्रचलित है।
A) इसके लिए
B) कथा
C) एक प्रमाणिक
D) प्रचलित है।
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘एक प्रमाणिक’ वाले भाग में त्रुटि है। ‘प्रमाणिक’ की वर्तनी अशुद्ध है। इसकी शुद्ध वर्तनी प्रामाणिक होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – इसके लिए एक प्रामाणिक कथा प्रचलित है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) प्रधानमंत्री अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दिए थे।
B) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट कर दिया था।
C) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट करके दिए थे।
D) प्रधानमंत्री ने अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दी थी।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।
A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा कथन अशुद्ध है?
A) हमारे पास समय कम है।
B) कल लोगों की भीड़ जमेगी।
C) कहाँ जाना है?
D) शायद बारिश हो रही है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।