Question :
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Answer : A
सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Answer : A
Description :
सभी को काटकर गाजर खिलाओं। इस वाक्य में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप - गाजर काटकर सभी को खिलाओ। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) लड़किएँ सेब खा रही हैं।
B) लड़कियों सेब खा रही हैं।
C) लड़कियाँ सेब खा रही हैं।
D) लड़की सेब खा रही हैं।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
B) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
C) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।
Related Questions - 3
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर
D) कोई लाभ न होगा
Related Questions - 5
‘अपने हाथ से स्वयं काम करो’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) अपना काम स्वयं करो।
B) अपने से अपना काम करो।
C) स्वयं से काम करो।
D) हाथ से अपना काम करो।