Question :
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Answer : A
सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Answer : A
Description :
सभी को काटकर गाजर खिलाओं। इस वाक्य में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप - गाजर काटकर सभी को खिलाओ। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य लिखो।
“उसे दो रोटी दे दो।”
A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’
A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें
Related Questions - 4
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।
B) मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।
C) मैं उनको धन्यवाद देता हूँ।
D) मैं उन्हें धन्यवाद करता हूँ।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
हम बचपन में वहाँ जाता रहा।
A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।