Question :
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Answer : A
सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Answer : A
Description :
सभी को काटकर गाजर खिलाओं। इस वाक्य में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप - गाजर काटकर सभी को खिलाओ। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) गुरु आ रहा है।
B) गुरु आ रहे है।
C) गुरु आ रहे हैं।
D) गुरु जी आ रहे हैं।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
B) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
C) यह आपकी चेष्टा अनाधिकार है।
D) यह चेष्टा आपका अनाधिकार है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं
A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं