Question :
A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।
Answer : D
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।
A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।
Answer : D
Description :
“व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।” इस वाक्य का शुद्ध रुप – “व्यायाम स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।” शेष विकल्प शुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
B) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
C) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
D) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।
Related Questions - 3
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) सीता ने यह कहा
B) सीता ने यह कही
C) सीता यह कही
D) सीता यह कहा
Related Questions - 4
“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।
A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।