Question :

निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।


A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

Answer : D

Description :


“व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।” इस वाक्य का शुद्ध रुप – “व्यायाम स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।” शेष विकल्प शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-


A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) उसकी शंका का निवारण हो गया है।
B) उसकी शंका समाप्त हो गयी है।
C) उसकी शंका का समाधान हो गया है।
D) उन्हें अब शंका नहीं रही है।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य पहचानिए-


A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।

View Answer

Related Questions - 4


‘मैने घर जाना था।’ वाक्य में अशुद्ध अंश है-


A) मैंने
B) घर
C) जाना
D) था।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।

View Answer