Question :

निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।


A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

Answer : D

Description :


“व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।” इस वाक्य का शुद्ध रुप – “व्यायाम स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।” शेष विकल्प शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


नीचे दिये वाक्यों में कौन-सा वाक्य त्रुटिहीन है?


A) मेरे घर के पास एक पान की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक पान की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक पानों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।


A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) शिक्षा के क्षेत्र में
B) अनुशासन का विशेष महत्व है
C) अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन

View Answer

Related Questions - 5


‘मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) मैं गाना कर रहा हूँ।
B) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
C) मैं गाने की दौर कर रहा हूँ।
D) मैं कसरत कर रहा हूँ।

View Answer