Question :

निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) फूलों की सौन्दर्यता दर्शनीय है।
B) वहाँ ताजा और गर्म भैंस का दूध मिलता है।
C) उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
D) ऊपर के वाक्यों में कोई शुद्ध नहीं है।

Answer : D

Description :


सभी वाक्य अशुद्ध हैं। इस प्रकार शुद्ध वाक्य –

 

फूलों की सौन्दर्यता आकर्षक है।

वहाँ भैंस का ताजा दूध मिलता है।

उसे मृत्यु की सजा दी गयी।


Related Questions - 1


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में एक वाक्य अशुद्ध है-


A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-


A) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
B) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
C) देखने योग्य हैं कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल।
D) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं।

View Answer