Question :
A) फूलों की सौन्दर्यता दर्शनीय है।
B) वहाँ ताजा और गर्म भैंस का दूध मिलता है।
C) उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
D) ऊपर के वाक्यों में कोई शुद्ध नहीं है।
Answer : D
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) फूलों की सौन्दर्यता दर्शनीय है।
B) वहाँ ताजा और गर्म भैंस का दूध मिलता है।
C) उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
D) ऊपर के वाक्यों में कोई शुद्ध नहीं है।
Answer : D
Description :
सभी वाक्य अशुद्ध हैं। इस प्रकार शुद्ध वाक्य –
फूलों की सौन्दर्यता आकर्षक है।
वहाँ भैंस का ताजा दूध मिलता है।
उसे मृत्यु की सजा दी गयी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है-
A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहल्या था।
B) इस कार्य में बहुत विलम्ब हो गया।
C) रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट है।
D) एक गुलाब की माला खरीद लेना।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?
A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।
Related Questions - 3
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिए।
A) यदि हमें जीवन में कुछ प्राप्त करना है, तो पुरुषार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।
B) विश्वनाथ अपने परिवारियों के साथ किसी महानगर में एक छोटे तंग मकान में रहता है।
C) गर्मी की उमस होने के बाद वर्षा शुरु होने को हुई।
D) कई सालों से निर्मला के मन में तीर्थयात्राओं की बड़ी लालसा थी।
Related Questions - 4
“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 5
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन