Question :
A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।
Answer : A
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - बातें करते-करते हमने रात बिता दी। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशंका है।
Related Questions - 2
‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।
Related Questions - 3
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य बताएँ-
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।
A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।