Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - बातें करते-करते हमने रात बिता दी। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।  


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य बताएँ-

 

आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।


A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) दुकानदार ने ताला खोला।
B) दूकानदार ने ताला खुला
C) दुकानदार को ताला खोला
D) दुकानदार को ताला खुलवाया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने मुझे पास आने के लिए कहा।
B) उसने मुझसे पास आने को कहा।
C) उसने मुझे पास आने को कहा।
D) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 5


‘दूर का लड्डू सुहावना होता है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।


A) दूर की ढोलक विचित्र होती है।
B) दूर के झोल सुहावने होते हैं।
C) दूर का गाना-बजाना सुहाना होता है।
D) दूर के ढोल सुहावने होते हैं।

View Answer