Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - बातें करते-करते हमने रात बिता दी। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।  


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य को पहचानिएः


A) मैं तुमको कुछ कहता है।
B) मैं और मेरी माँ घुमने जाने वाली है।
C) प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए।
D) तुम्हारे को जाना है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

“समय का सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है।”


A) समय का
B) सदुपयोग द्वारा
C) मनुष्य देवता
D) बन जाता है

View Answer

Related Questions - 3


एक वाक्य शुद्ध है-


A) भारतवर्ष के अतीत में कई निर्दयी शासक हुए हैं।
B) एकत्रित भीड़ जयजयकार कर रही थी।
C) गाँधी जी चरखा चलाते थे।
D) एक-एक करके प्रत्येक छात्र कक्षा से निकल गए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) विद्या श्रेष्ठ धन होती है।
B) विद्या श्रेष्ठ धन होता है।
C) विद्या श्रेष्ठ धन मानी जाती है।
D) विद्या श्रेष्ठ धन नहीं होती है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।

View Answer