Question :
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Answer : D
निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Answer : D
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘लगता है की’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप लगता है कि होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - कुछ लोगों को लगता है कि बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?
A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।