निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Answer : D
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘लगता है की’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप लगता है कि होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - कुछ लोगों को लगता है कि बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) राधा और श्याम सहेली हैं
B) वे परस्पर एक – दूसरे से स्नेह करते हैं
C) और साथ-साथ विद्यालय जाती हैं.
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Related Questions - 3
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Related Questions - 4
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी
Related Questions - 5
‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
B) वर्तनीगत अशुद्धि
C) व्याकरण की अशुद्धि
D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि