निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
B) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
C) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) किसी भी न्यायालय में दी गई गवाही
B) जब तक वह शपथ लेकर नहीं दी गई हो
C) तब तक अधिप्रमाणित नहीं मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 3
सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Related Questions - 4
‘पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है’ वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) पति-पत्नी के झगडे का क्या हेतु हो सकता है?
B) पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या है?
C) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
D) पति और पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) वीर सैनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं