निम्नलिखित में एक वाक्य शुद्ध नहीं है-
A) उसने केवल मुझे निमंत्रित किया।
B) सभी को देश की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।
C) आपने उसे टका सा जवाब दिया।
D) शिष्य गुरु जी के पैर में गिर पड़े।
Answer : D
Description :
शिष्य गुरु जी के पैर में गिर पड़े। इस वाक्य में कारक सम्बन्धी अशुद्धि है, इसका शुद्ध वाक्य – शिष्य गुरु जी के पैर पर गिर पड़े।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्य के किसी एक खण्ड में अशुद्धि है। पहचान कर उपयुक्त विकल्प को चिन्हित कीजिए।
बत्तख को अंडा देना होता तो पानी छोड़कर जमीन पर आ जाता।
A B C D
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 2
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।
Related Questions - 3
यहाँ लगभग कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
इस वाक्य की अशुद्धि दूर करने के लिए निम्न में से सही वाक्य पहचानिए-
A) यहाँ करीब कोई दो दर्जन संतरे हैं।
B) यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे हैं।
C) यहाँ लगभग दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
D) यहाँ कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) सच्चा मित्र है
B) जो आपत्ति के समय
C) सहायता करें
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।