Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) आज मैं यही रहूँगा।
B) सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।
C) क्या तुम कॉलेज जाते हो?
D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।

Answer : B

Description :


“सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।” अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘सज्जन’ का जन और लोग परस्पर समानार्थी होने के कारण अधिकपदत्व दोष है। इसका शुद्ध – सज्जन भला ही सोचते हैं।


Related Questions - 1


सुसंगत शब्द प्रयोग में कौन-सा वाक्य सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) दुष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
B) अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।
C) अशिष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
D) शत्रु को सजा मिलनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 2


‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

View Answer

Related Questions - 5


वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।


A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer