Question :
A) आज मैं यही रहूँगा।
B) सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।
C) क्या तुम कॉलेज जाते हो?
D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) आज मैं यही रहूँगा।
B) सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।
C) क्या तुम कॉलेज जाते हो?
D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।
Answer : B
Description :
“सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।” अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘सज्जन’ का जन और लोग परस्पर समानार्थी होने के कारण अधिकपदत्व दोष है। इसका शुद्ध – सज्जन भला ही सोचते हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 2
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे
B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
D) घर को सब ठीक होंगे।
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।
A) कोयल आम की डाल पर कूक रही है।
B) इस कमरे की छत बहुत ऊंची है।
C) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
D) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।
A) जीवन और साहित्य का निकट सम्बन्ध है।
B) जीवन और साहित्य का घोर सम्बन्ध है।
C) जीवन और साहित्य का अगाध सम्बन्ध है।
D) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है।