Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) आज मैं यही रहूँगा।
B) सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।
C) क्या तुम कॉलेज जाते हो?
D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।

Answer : B

Description :


“सज्जन लोग भला ही सोचते हैं।” अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘सज्जन’ का जन और लोग परस्पर समानार्थी होने के कारण अधिकपदत्व दोष है। इसका शुद्ध – सज्जन भला ही सोचते हैं।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।


A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) मुझसे यह काम सम्भव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इन दोनों में केवल यही अन्तर है।

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी वर्तनी के आधार पर सही वाक्य का चयन करें।


A) तुम इसके दाम देते जाओं।
B) तुम इसका दाम देते जाओ।
C) तुम इसका दाम देते जाऔं।
D) तुम इसके दाम दैते जाओ।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने मुझे पास आने के लिए कहा।
B) उसने मुझसे पास आने को कहा।
C) उसने मुझे पास आने को कहा।
D) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।


A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न

View Answer