Question :
A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
Answer : C
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - भारत में अनेक जातियाँ हैं। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर
D) कोई लाभ न होगा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Related Questions - 3
एक वाक्य शुद्ध है-
A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।
Related Questions - 4
‘शेर को देखकर उसका होश उड़ गया’ का शुद्ध रुप है-
A) शेर को देखकर वह भयभीत हो गया।
B) शेर को देखकर वह बेहोश हो गया।
C) शेर को देखकर उसका होश भाग गया।
D) शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।
Related Questions - 5
निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-
A) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
B) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
C) देखने योग्य हैं कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल।
D) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं।