Question :
A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
Answer : C
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - भारत में अनेक जातियाँ हैं। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में उसके देष के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है।
A) देश के निवासियों में
B) उसके देष के प्रति श्रद्धा
C) देश प्रेम के कारण ही किसी
D) की भावना जागृत होती है।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) प्रधानमंत्री अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दिए थे।
B) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट कर दिया था।
C) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट करके दिए थे।
D) प्रधानमंत्री ने अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दी थी।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Related Questions - 4
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।