निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Answer : C
Description :
विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है। इसका शुद्ध वाक्य – विद्या सदैव साथ रहने वाला धन होता हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) किसी भी न्यायालय में दी गई गवाही
B) जब तक वह शपथ लेकर नहीं दी गई हो
C) तब तक अधिप्रमाणित नहीं मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘वह देर में सोकर उठता है।’
A) वह देर से सोकर उठता है।
B) वह देर से सोकार उठते हैं।
C) वो देर से सोकर उठता है।
D) वो देर तक सोकर उठता है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) माँ को अपने पुत्र में ममता होती है।
B) माँ को अपने पुत्र पर ममता होती है।
C) माँ को अपने पुत्र से ममता होती है।
D) माँ को अपने पुत्र की ममता होती है।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) इस ग्रंथ का निर्माण तुलसीदास ने किया।
B) समाज की वर्तमान दशा चिंताजनक है।
C) मैंने तरह-तरह के रेशम के कपड़े पसंद किए।
D) तुम्हारी दृष्टि तुम्हारी पुस्तक पर होनी चाहिए।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) जो मजदूर ईमानदार होता है
B) वह यथाशक्ति से काम करता है
C) क्योंकि काम को वह भगवान समझता है
D) कोई त्रुटि नहीं।