Question :
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Answer : B
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Answer : B
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘हर युग से’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप हर युग में होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते।
A) प्रत्येक व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
B) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते हैं।
C) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता
D) हर व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।
Related Questions - 3
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Related Questions - 4
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से विभक्ति सम्बन्धी त्रुटि वाला वाक्य पहचानिए।
A) रमा घर को जाती है।
B) राधा बाजार जाती है।
C) राधिका पुस्तक पढ़ रही है।
D) राम घर जाता है।