Question :
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Answer : B
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Answer : B
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘हर युग से’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप हर युग में होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिये।
A) राम रोटी खाया है।
B) राम ने रोटी खाया है।
C) राम ने रोटी खायी है।
D) राम रोटी खा लिया है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तरी हूई।
D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Related Questions - 5
‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
B) वर्तनीगत अशुद्धि
C) व्याकरण की अशुद्धि
D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि