Question :
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Answer : B
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Answer : B
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘हर युग से’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप हर युग में होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
Related Questions - 1
चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित किया गया।
B) आकाशवाणी से यह समाचार सुनाया गया।
C) आकाशवाणी से यह समाचार कहा गया।
D) आकाशवाणी से यह समाचार बताया गया।
Related Questions - 2
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) हमारी दुग्धशाला में शुद्ध गाय का घी बिकता है
B) मिलावट सिद्ध करने पर
C) पाँच हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त करें।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) दही खट्टी है।
B) दही खट्टा है।
C) दही खटास है।
D) दही खटाई है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिये।
A) राम रोटी खाया है।
B) राम ने रोटी खाया है।
C) राम ने रोटी खायी है।
D) राम रोटी खा लिया है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध वाक्य है?
A) यह भाव कविता प्रकट होता है।
B) इस कविता से यह भाव प्रकट होता है।
C) यह कविता भाव को प्रकट करती है।
D) कविता से यह भाव प्रकट होता है।