Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) उसे जल्दी घर जाना था।
B) मुझे वहाँ नहीं जाना है।
C) वे लोग जा रहे हैं।
D) पिता ने मेरे से कहा।

Answer : D

Description :


पिता ने मेरे से कहा। इस वाक्य में ‘मेरे से’ के स्थान पर मुझसे का प्रयोग उचित होगा। इर प्रकार शुद्ध वाक्य – पिता ने मुझसे कहा।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।


A) नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है।
B) नीम के पेड़ की छाया ठंडा होती है।
C) नीम के पेड़ की छाया ठंडे होती है।
D) नीम के पेड़ को छाया ठंडी होती है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) प्रत्यक्ष को प्रमाण में आवश्यकता नहीं होती।
B) प्रत्यक्ष के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
C) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
D) प्रत्यक्ष को प्रमाण के साथ आवश्यकता नहीं होती।

View Answer

Related Questions - 3


विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?


A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।

View Answer