Question :
A) A
B) B
C) C
D) D
Answer : D
निम्नलिखित वाक्य के किसी एक खण्ड में अशुद्धि है। पहचान कर उपयुक्त विकल्प को चिन्हित कीजिए।
बत्तख को अंडा देना होता तो पानी छोड़कर जमीन पर आ जाता।
A B C D
A) A
B) B
C) C
D) D
Answer : D
Description :
‘जमीन पर आ जाता’ खण्ड में अशुद्धि है। लिंग के आधार पर इसमें संगत क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है। यहाँ स्त्रीलिंग की क्रिया जाती होगी। इस प्रकार शुद्ध वाक्य होगा- बत्तख को अंडा देना होता तो पानी छोड़कर जमीन पर आ जाती।
Related Questions - 1
‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-
A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 3
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?
A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) वेदों के छः अंग माने जाते हैं।
B) वेदों में छः माने जाते हैं।
C) वेदों से छः अंग माने जाते हैं.
D) वेदों पर छः अंग माने जाते हैं।
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।