निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते।
A) प्रत्येक व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
B) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते हैं।
C) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता
D) हर व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
Answer : C
Description :
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते। इसका शुद्ध वाक्य – ‘प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता।’ क्योंकि प्रत्येक, किसी, कोई का प्रयोग सदैव एकवचन में होता है।
Related Questions - 1
नीचे दिये वाक्यों में कौन-सा वाक्य त्रुटिहीन है?
A) मेरे घर के पास एक पान की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक पान की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक पानों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) हम बाजार गए।
B) कुछ किताबें खरींदे।
C) और वापस आ गये।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मैं कल लेने गई थी।
B) बाजार में भारी-भरकम भीड़ था।
C) बाजार में चलना मुश्किल था।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य का चयन करें।
A) तलवार एक उपयोगी फौलाद हैं।
B) तलवार एक उपयोगी शास्त्र हैं।
C) तलवार एक उपयोगी शस्त्र हैं।
D) तलवार एक उपयोगी अस्त्र हैं।