Question :
A) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
B) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
C) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
D) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
Answer : A
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
B) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
C) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
D) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है। शेष विकल्प ‘पदक्रम’ के अनुसार अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।
Related Questions - 2
‘उसे मृत्यु-दण्ड की सजा मिली’ प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें।
A) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है।
B) विदेशी शब्द ‘संज्ञा’ का प्रयोग हुआ है।
C) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
D) कोई अशुद्धि नहीं है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) सड़क में
B) बारिश का पानी
C) भर गया है
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया