Question :
A) मेरा नाम मोहन हैं।
B) मेरा नाम श्री मोहन है।
C) मेरा नाम श्री मोहन जी है।
D) मेरा नाम मोहन जी है।
Answer : A
दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य की पुष्टि कीजिए।
A) मेरा नाम मोहन हैं।
B) मेरा नाम श्री मोहन है।
C) मेरा नाम श्री मोहन जी है।
D) मेरा नाम मोहन जी है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - मेरा नाम मोहन हैं। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।
Related Questions - 2
निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।
A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
हम बचपन में वहाँ जाता रहा।
A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।
Related Questions - 4
‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः
A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते।
A) प्रत्येक व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
B) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते हैं।
C) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता
D) हर व्यक्ति कविता कर सकते हैं।